दंगाइयों ने ट्रंप के ‘‘आदेशों’’ पर धावा बोला: महाभियोग के दौरान डेमोक्रेट सदस्यों ने कहा

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 01:23 AM (IST)

वाशिंगटन, 11 फरवरी (एपी) पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चल रहे महाभियोग के दौरान सदन के डेमोक्रेट सदस्यों ने बृहस्पतिवार को कहा कि यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) पर धावा बोलने वाले लोगों का मानना था कि वे ‘‘राष्ट्रपति के आदेशों पर’’ ऐसा कर रहे हैं।
अभियोजकों ने शुरुआती दलीलों में बताया कि उन्होंने उस दिन किस तरह की खौफनाक स्थिति का सामना किया था। उन्होंने यह भी बताया कि छह जनवरी के हमले से पहले ट्रंप ने अपने समर्थकों को खुलेआम स्पष्ट निर्देश दिए थे।

दंगाइयों के सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो उपलब्ध हैं जिनमें वे बता रहे हैं कि किस तरह वे यह सब ट्रंप की खातिर कर रहे हैं।

वीडियो में एक दंगाई ने कहा, ‘‘हमें यहां बुलाया गया’’, दूसरे ने कहा, ‘‘ट्रंप ने हमें भेजा’’। एक अन्य ने कहा, ‘‘वह खुश होंगे। हम ट्रंप के लिए लड़ रहे हैं।’’
कोलोराडो से प्रतिनिधि डायना डेगेटे ने कहा, ‘‘वे वास्तव में मानते थे कि यह सब राष्ट्रपति के आदेशों पर हुआ। राष्ट्रपति ने उन्हें वहां जाने को कहा था।’’
ट्रंप के वकील शुक्रवार को बचाव में दलीलें देंगे। यह प्रक्रिया सप्ताहांत तक समाप्त हो सकती है।

एपी मानसी नेत्रपाल नेत्रपाल 1202 0117 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News