डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकियों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा किया: बाइडेन

punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 09:02 AM (IST)

वाशिंगटन, 31 अक्टूबर (भाषा) डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर अमेरिका के लोगों को नस्ल, जाति और राष्ट्रगान के आधार पर एक दूसरे के खिलाफ करने तथा अमेरिका को विभाजित करने का आरोप लगाया।

मिनेसोटा में शुक्रवार को एक रैली में 77 वर्षीय बाइडेन ने कहा कि अमेरिका अगले और चार वर्षों तक ट्रंप को देश के राष्ट्रपति के रूप में वहन नहीं कर सकता है।

बाइडेन ने कहा, ‘‘केवल एक चीज है जो अमेरिका को अलग-थलग कर सकती है और वह खुद अमेरिका है, और डोनाल्ड ट्रंप शुरू से यही करते आ रहे हैं, अमेरिका को विभाजित करना। अमेरिकियों को नस्ल, जाति और राष्ट्रीय मूल के आधार पर एक दूसरे के खिलाफ खड़ा करना। यह गलत है। हम ऐसे नहीं हैं। हर कोई जानता है कि डोनाल्ड ट्रंप कौन हैं। चलिए उन्हें बताएं कि हम कौन हैं।’’ बाइडेन प्रचार अभियान के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम और चार वर्षों के लिए डोनाल्ड ट्रंप को वहन नहीं कर सकते। 2008 और 2021 में आपने मुझमें और बराक ओबामा पर भरोसा जताया था। हम हर दिन अपने दफ्तर में थे, आपके लिए और पूरे समुदाय के लिए काम कर रहे थे। 2020 में भी मैं वहीं करूंगा। मेरा अभियान डेमोक्रेट, रिपब्लिकन, निर्दलीय, डेमोक्रेट-रिपब्लिकन पदाधिकारियों का मिला जुला है। मैं एक गौरवांवित डेमोक्रेट के रूप में इस चुनाव में उतरा हूं लेकिन मैं एक अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शासन करूंगा।’’ बाइडेन ने कहा कि ट्रंप प्रशासन के साथ सीधे तौर पर काम करने वाले छह जनरल काम छोड़कर जा चुके हैं और उनका कहना है कि ट्रंप अमेरिका के कमांडर इन चीफ होने के योग्य नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी अन्य राष्ट्रपति के साथ ऐसा नहीं हुआ।‘’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News