दुर्घटनाग्रस्त पाकिस्तानी विमान के ब्लैक बॉक्स में दर्ज बातचीत सुनने की प्रक्रिया हुई पूरी

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 08:20 PM (IST)

इस्लामाबाद, छह जून (भाषा) पिछले महीने एक घनी आबादी वाले इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुए पाकिस्तानी विमान के ब्लैक बॉक्स में दर्ज बातचीत सुनने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। फ्रांसीसी जांचकर्ताओं ने यह कहा।
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का एयरबस ए 320 कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने से कुछ ही मिनट पहले मलीर की मॉडल कॉलोनी के पास जिन्ना गार्डेन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में कुल 98 लोग मारे गये।
फ्रांसीसी शहर तुलूज शहर स्थित एयरबस प्रतिष्ठान के विशेषज्ञों की 11 सदस्य टीम हादसे की जांच के लिये पाकिस्तान पहुंची थी।
फ्रांसीसी छानबीन ब्यूरो एवं नागर विमानन सुरक्षा विश्लेषण (बीईए) ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा कि फ्लाइट डेटा रिकार्डर (एफडीआर) और कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर (सीवीआर) को डाउनलोड करने तथा उनमें दर्ज बातचीत को सुनने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। विश्लेषण जारी रहेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News