दक्षिणी हैती में ईंधन ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 17 लोगों की मौत
punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2024 - 02:05 AM (IST)
नेशनल डेस्क : हैती में शनिवार को पेट्रोल ले जा रहा एक टैंकर ट्रक पलट गया और उसमें विस्फोट हो गया, जिससे कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई तथा 30 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ‘रेडियो कैराइब्स' की खबर में यह जानकारी दी गयी। इस दुर्घटना के संबंध में बयान के लिए हैती के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो सका। हैती के अस्पताल में गंभीर रूप से जले मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं है।
1.2 करोड़ की आबादी वाला यह देश ईंधन की कमी से भी जूझ रहा है। गिरोहों के बीच लड़ाई के कारण देश में माल का आयात करना और भी मुश्किल हो गया है। शनिवार की दुर्घटना 60,000 की आबादी वाले मीरागोआने शहर में हुई, जो तीन वर्ष पहले एक शक्तिशाली भूकंप से प्रभावित हुआ था।