अचानक बीच हवा में जोर-जोर से हिचकोले खाने लगा विमान; यात्रियों में मचा हड़कंप, कई घायल
punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2024 - 11:31 AM (IST)
International Desk: सिंगापुर से चीन के ग्वांगझाऊ शहर जा रहा एक विमान तकनीकी खराबी के कारण बीच हवा में लहराने लगा, जिससे उसमें सवार सात लोग घायल हो गए। ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स' की खबर के अनुसार, घायलों में से एक को अस्पताल ले जाया गया है। विमानन कंपनी स्कूट ने कहा कि शुक्रवार सुबह जब विमान ग्वांगझाऊ के पास पहुंचा, तो उसमें कुछ कंपनी खराबी आ गई।
Seven injured as turbulence hit Singapore-Guangzhou flight https://t.co/YsCOKwN5J2
— Naveen S Garewal (@naveengarewal) September 7, 2024
कंपनी ने कहा कि बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 9.10 बजे अपने गंतव्य पर उतरा। इसने तड़के लगभग 5.45 बजे सिंगापुर से उड़ान भरी थी। स्कूट ने कहा, "ग्वांगझाऊ पहुंचने पर चार यात्रियों और चालक दल के तीन सदस्यों को चोट लगने की बात सामने आई, जिनमें से एक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया।"