पाकिस्तान प्रशासन ने सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करने वाली 3000 से अधिक दुकानें बंद करवाईं

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 10:06 PM (IST)

इस्लामाबाद, पांच जून (एपी) पाकिस्तानी अधिकारियों ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर शुक्रवार को देश भर में कई दुकानों और बाजारों में छापेमारी कर सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करने वाली 3,000 दुकानें बंद करवा दी।

पाकिस्तान ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में चीन को पछाड़ दिया है।

प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा मई में लॉकडाउन में दी गई ढील के कारण संक्रमण के मामलों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है।

पाकिस्तान में शुक्रवार को कोरोना वायरस के चार हजार 896 नये मामले सामने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ कर 89 हजार 249 हो गयी है वहीं 24 घंटों में 68 और लोगों की मौत के बाद देश में कोविड—19 से मरने वालों की संख्या बढ कर 1838 हो गयी है।

कोविड-19 के रोगियों की संख्या में वृद्धि से स्वास्थ्य कर्मियों पर दबाव बढ़ गया है और कुछ अस्पताल हल्के संक्रमण वाले मरीजों को घर में पृथक-वास में रहने का निर्देश देकर वापस लौटा रहे हैं।

आलोचकों ने समय से पहले लॉकडाउन में ढील देने के लिए इमरान खान को दोषी ठहरा रहे हैं। सरकार का कहना है कि लोगों ने सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया इसीलिए संक्रमण इतनी बुरी तरह फैल गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News