आंतकियों को पालने वाला पाकिस्तान अब खुद बेहाल, 4 माह में खैबर पख्तूनख्वा में हुए 179 आतंकवादी हमले

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2024 - 04:38 PM (IST)

पेशावरः आंतकियों को पालने वाला पाकिस्तान अब खुद आंतकी हमलों से बेहाल है। पाकिस्तान के काउंटर-टेररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी)  ने अपनी रिपोर्ट में बताया  इस साल 30 अप्रैल तक पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत में कुल 179 आतंकवादी घटनाएं दर्ज की गईं। ARY न्यूज के अनुसार  CTD की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में 91 आतंकी भी मारे गए। जनवरी में 60 आतंकवादी घटनाएं हुईं, इसके बाद फरवरी में 38, मार्च में 33 और अप्रैल में 48 घटनाएं हुईं। विशेष रूप से, फरवरी में केपी में सबसे ज्यादा 31 आतंकवादी मारे गए।

 
इसके अलावा, रिपोर्ट में बताया गया है कि डेरा इस्माइल खान में 19 और उत्तरी वजीरिस्तान में 14 आतंकवादियों को मार गिराया गया। इसके अतिरिक्त, यह इस बात पर प्रकाश डालता है कि मारे गए आतंकवादियों में से 16 सर्वाधिक वांछित सूची में थे, जिनमें मोहसिन कादिर, अजमतुल्ला और फरीदुल्ला जैसे व्यक्ति शामिल थे।ARY न्यूज के अनुसार, सीटीडी रिपोर्ट में 2 आत्मघाती जैकेट, 36 हथगोले और 247 किलोग्राम विस्फोटक की बरामदगी का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि इस साल पुलिस टीमों पर 10 हमले हुए, जो प्रांत में चुनौतीपूर्ण सुरक्षा स्थिति को उजागर करता है।

 

 पिछले साल, खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी घटनाओं पर आतंकवाद-रोधी विभाग (सीटीडी) की रिपोर्ट में कहा गया था कि 2023 में 563 आतंकी घटनाएं हुईं और इनमें से 243 बार पुलिस को निशाना बनाया गया। रिपोर्ट के निष्कर्षों के अनुसार डेरा इस्माइल खान में सबसे अधिक 132 आतंकवादी घटनाएं दर्ज की गईं, इसके बाद खैबर में 103 घटनाएं और पेशावर में 89 आतंकवादी गतिविधियां दर्ज की गईं। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि आतंकियों ने 86 बार उत्तरी वजीरिस्तान और 50 बार दक्षिणी वजीरिस्तान पर हमला किया। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 837 आतंकवादियों को हिरासत में लिया गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News