संयुक्त राष्ट्र ने कहा-भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था और एशिया-प्रशांत के लिए एक उज्ज्वल स्थान

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2024 - 04:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि मजबूत घरेलू खपत और बुनियादी ढांचे में सार्वजनिक निवेश के बीच भारत 2023 में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था और एशिया-प्रशांत के लिए एक उज्ज्वल स्थान बन गया है।

सामने आई एशिया और प्रशांत के आर्थिक और सामाजिक सर्वेक्षण 2024 में कहा गया है कि "भारत ने वित्त वर्ष 2023 में 6.8% की आर्थिक वृद्धि दर दर्ज की, जबकि इसकी औपचारिक बेरोजगारी 12 साल के निचले स्तर 4.1% पर थी, जो बुनियादी ढांचे पर सरकारी खर्च और विनिर्माण, खनन और निर्माण में मजबूत वृद्धि से समर्थित थी, जो कम कृषि उत्पादन की भरपाई करती थी।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News