चीन में चक्रवात ‘लेकिमा'' का कहर, मृतकों की संख्या बढ़कर 28 हुई (Pics)

punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2019 - 10:32 AM (IST)

बीजिंग:  पूर्वी चीन में चक्रवात ‘लेकिमा' से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 28 हो गई है। चक्रवात ‘लेकिमा' वेंलिंग शहर में शनिवार सुबह पहुंचा । इस दौरान 187 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं, और कई मीटर ऊचीं लहरें उठीं।

PunjabKesari

राष्ट्रीय टेलीविजन ‘सीसीटीवी' ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि वेनझेऊ में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में 18 लोग मारे गए हैं। यह स्थान शंघाई से 400 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है।

PunjabKesari

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि शनिवार को जिन अन्य 10 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी गई है वे इसी घटना में मारे गए हैं या किसी अन्य घटना में है। झेजियांग प्रांतीय अधिकारियों ने बताया कि 20 लोग अब भी लापता हैं। राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News