Earthquake: भयानक भूकंप, इस फेमस टूरिस्ट शहर में 6.3 की तीव्रता से कांपी धरती, लोगों में दहशत का महौल
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 07:01 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दक्षिणी यूरोप और उत्तर अफ्रीका के बीच फैली ज़मीन बुधवार को अचानक हिल उठी। ग्रीस के लोकप्रिय पर्यटन स्थल क्रेते (Crete) में बुधवार को रिक्टर स्केल पर 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप दर्ज किया गया। यह जानकारी जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने दी है। भूकंप की गहराई 83 किलोमीटर बताई गई है, जिससे तीव्र झटका महसूस तो हुआ, लेकिन राहत की बात यह रही कि अभी तक किसी बड़े नुकसान की कोई पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
भूकंप के बाद स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन टीमें सतर्क हो गई हैं और इलाके की स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। नागरिकों से भी संयम और सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
मिस्र तक पहुंचे झटके
ग्रीस तक ही नहीं, मिस्र के उत्तरी क्षेत्रों में भी इस भूकंप के झटके महसूस किए गए। मिस्र के नेशनल रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ एस्ट्रोनॉमी एंड जियोफिजिक्स के अनुसार, वहां 431 किलोमीटर दूर समुद्री क्षेत्र में 6.4 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया। हालांकि, वहां से भी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
कितनी खतरनाक होती है इतनी तीव्रता?
गौरतलब है कि 6.0 से 6.9 तीव्रता का भूकंप शक्तिशाली श्रेणी में आता है, जो यदि जमीन के बहुत पास हो, तो भारी तबाही ला सकता है। हालांकि, गहराई 80 किलोमीटर से अधिक होने की वजह से इस बार इसका असर सीमित रहा और बड़ी तबाही नहीं हुई।