Earthquake : इस देश में कांपी धरती, ताश के पत्तों की तरह हिलने लगीं गगनचुंबी इमारतें, डरावना मंजर Video में कैद
punjabkesari.in Sunday, Dec 28, 2025 - 10:40 AM (IST)
Earthquake : ताइवान के उत्तर-पूर्वी तट पर शनिवार रात आए 7.0 तीव्रता के भीषण भूकंप ने पूरे देश को दहला दिया। भूकंप के झटकों से राजधानी ताइपे की बड़ी-बड़ी इमारतें ताश के पत्तों की तरह हिलने लगीं जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। यह शक्तिशाली भूकंप शनिवार रात 23:05 (11:05 PM) बजे महसूस किया गया। ताइवान की सेंट्रल मौसम एजेंसी (CWA) के अनुसार भूकंप का केंद्र तटीय शहर यिलान से लगभग 32.3 किलोमीटर पूर्व में समुद्र के अंदर स्थित था।
सुनामी का खतरा नहीं, प्रशासन अलर्ट
भूकंप की तीव्रता को देखते हुए नेशनल फायर एजेंसी ने तुरंत राहत और बचाव कार्य का आकलन शुरू किया। राहत की खबर यह है कि मौसम विभाग ने फिलहाल सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की है। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार राजधानी ताइपे या यिलान में किसी के हताहत होने या बड़ी इमारतों के गिरने की तत्काल सूचना नहीं मिली है। हालांकि कुछ सुपरमार्केट में सामान गिरने और घरों में दरारें आने की खबरें हैं।
यह भी पढ़ें: Delhi Air Pollution : दिल्ली-NCR में फिर लौटा प्रदूषण का गंभीर संकट, कई जगह AQI 400 के पार
फायर एजेंसी की सुरक्षित रहने की सलाह
देर रात आए इस भूकंप के बाद फायर एजेंसी ने सोशल मीडिया (X) पर लोगों के लिए जरूरी गाइडलाइंस जारी की हैं। झटके महसूस होने पर सबसे पहले खुद को सुरक्षित करें। रात के समय बिस्तर के पास जूते और टॉर्च जरूर रखें ताकि जरूरत पड़ने पर आप मलबे या कांच से बच सकें। जब तक धरती का हिलना पूरी तरह बंद न हो जाए तब तक अपनी जगह से न हिलें।
🚨🇹🇼 #BREAKING
— Madhurendra kumar मधुरेन्द्र कुमार (@Madhurendra13) December 27, 2025
उत्तरी ताइवान में भीषण भूकंप
उत्तरी ताइवान में रिक्टर स्केल पर 7.0 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया।
🔹 केंद्र यिलान में, जो ताइपे से सिर्फ 31 किमी दूर है
🔹 ताइपे में 6+ तीव्रता महसूस की गई
यह 21 सितंबर 1996 के बाद ताइपे में महसूस किया गया सबसे शक्तिशाली भूकंप… pic.twitter.com/NKU5U6d08T
तीन दिनों में दूसरा बड़ा झटका
ताइवान के लिए पिछला एक हफ्ता काफी डरावना रहा है। शनिवार का यह 7.0 तीव्रता का भूकंप बुधवार को आए 6.1 तीव्रता के भूकंप के महज तीन दिन बाद आया है। बुधवार को आए भूकंप का केंद्र दक्षिण-पूर्वी काउंटी ताइतुंग था। विशेषज्ञों का मानना है कि बार-बार आ रहे इन झटकों से इमारतों की नींव कमजोर हो सकती है।
27.12.2025#Taiwan
— Climate Review (@ClimateRe50366) December 28, 2025
A magnitude 7.0 earthquake struck off the northeastern coast,approximately 32 km from the city of Yilan,at a depth of 73 km. Gas and water leaks were detected,as well as minor damage to buildings in Taipei.More than 3,000 homes in Yilan were left without power. pic.twitter.com/NfNSKr6jr3
भूकंप का इतिहास
ताइवान दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंपीय क्षेत्रों (Seismic Zones) में से एक है। इसी साल अप्रैल में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जो पिछले 25 वर्षों में सबसे विनाशकारी था। उस आपदा में 17 लोगों की जान गई थी और बड़े पैमाने पर भूस्खलन (Landslides) हुआ था।
