अफगानिस्तान में फिर डोली धरती, भूकंप के तेज झटके लगे

punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 06:56 PM (IST)

International Desk: अफगानिस्तान में शनिवार को एक बार फिर धरती कांप उठी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, देश में 4.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। यह भूकंप भारतीय समयानुसार दोपहर 12:04 बजे आया और इसकी गहराई 110 किलोमीटर मापी गई। भूकंप का केंद्र 36.53° उत्तरी अक्षांश और 71.63° पूर्वी देशांतर पर स्थित था। एनसीएस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि झटके मध्यम तीव्रता के थे, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण बड़े पैमाने पर नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली।

 

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में बीते दिनों से लगातार भूकंपीय गतिविधियां देखी जा रही हैं। इससे पहले 19 दिसंबर को 5.3 और 4.6 तीव्रता के भूकंप दर्ज किए गए थे। वहीं, 4 नवंबर को आए 6.3 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों घायल हुए थे। उस भूकंप में देश की एक ऐतिहासिक मस्जिद को भी भारी नुकसान पहुंचा था।

 

रेड क्रॉस और संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, अफगानिस्तान हिंदूकुश क्षेत्र में स्थित होने के कारण अत्यंत सक्रिय भूकंपीय ज़ोन में आता है। यह इलाका भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के टकराव क्षेत्र में स्थित है। संयुक्त राष्ट्र मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (UNOCHA) ने चेतावनी दी है कि दशकों के युद्ध, गरीबी और कमजोर बुनियादी ढांचे के कारण अफगानिस्तान प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने में बेहद कमजोर है। बार-बार आने वाले भूकंप, भूस्खलन और बाढ़ पहले से संकटग्रस्त समुदायों की मुश्किलें और बढ़ा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News