पोप फ्रांसिस की हालत नाजुक, डॉक्टर बोले- कभी भी बिगड़ सकती है स्थिति

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 06:07 AM (IST)

वेटिकन रोमः पोप फ्रांसिस की हालत शनिवार को गंभीर हो गई और उन्हें लंबे समय तक दमा संबंधी श्वास समस्या बनी रही, जिसकी वजह से उन्हें अधिक मात्रा में ऑक्सीजन की आवश्यकता हुई। वेटिकन ने एक बयान में कहा कि फ्रांसिस फेफड़ों के संक्रमण के कारण एक सप्ताह से अस्पताल में भर्ती हैं और जांच में पता चला कि उनमें एनीमिया की स्थिति है। 

फ्रांसिस (88) को ‘ब्रोंकाइटिस' की समस्या के बाद 14 फरवरी को रोम के जेमेली अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था और मंगलवार को चिकित्सकों ने उनके दोनों फेफड़ों में निमोनिया का निदान किया। इसके साथ ही उनकी श्वास नली में ‘पॉलीमाइक्रोबियल' संक्रमण भी पाया गया था। 

चिकित्सकों ने कहा है कि फ्रांसिस की हालत बहुत खराब है और उनकी स्थिति किसी भी तरह से खतरे से बाहर नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी है कि फ्रांसिस के सामने मुख्य खतरा ‘सेप्सिस' की शुरुआत होना होगा, जो रक्त का एक गंभीर संक्रमण है। पोप की मेडिकल टीम ने कहा कि शुक्रवार तक किसी भी तरह के ‘सेप्सिस' का कोई संकेत नहीं मिला तथा विभिन्न दवाओं के सेवन का फ्रांसिस पर असर हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News