पकिस्तान फिर शर्मिंदा, कंगाल PIA की लगेगी बोली, 7000 कर्मियों की सैलरी डूबी
punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 01:34 PM (IST)

Islamabad: कई सालों से घाटे में चल रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) अब पूरी तरह आर्थिक संकट में फंस गई है। पाकिस्तान सरकार ने इसे 2025 के अंत तक बेचने के प्रयास तेज कर दिए हैं। सरकारी विमानन कंपनी को पिछले साल बेचने की कोशिश नाकाम रही थी, लेकिन अब चार स्थानीय कंपनियों को बोली लगाने के लिए योग्य घोषित किया गया है।
कई बार टूट चुकी डील, अब फिर कोशिश
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, निजीकरण आयोग बोर्ड ने मंगलवार को चार स्थानीय कंपनियों को PIA के अधिग्रहण के लिए योग्य बताया है। इनमें से तीन कंपनियां सीमेंट उद्योग से जुड़ी हैं। इससे पहले सरकार ने PIA को बेचने के लिए 45 अरब रुपये के निगेटिव बैलेंस शीट के बावजूद 85 अरब रुपये से ज्यादा का मूल्य तय किया था, लेकिन उसे केवल 10 अरब रुपये का ही प्रस्ताव मिल पाया था।
कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन, सुरक्षा कारणों से बैन
PIA की हालत इतनी खराब हो गई थी कि नवंबर 2023 में 7,000 कर्मचारियों को वेतन तक नहीं मिला। इसके अलावा, 2020 में यूरोपीय संघ ने सुरक्षा मानकों को लेकर PIA पर उड़ान प्रतिबंध भी लगा दिया था, जिससे कंपनी को बड़ा झटका लगा।
पाकिस्तान और तुर्किये के बीच रक्षा सहयोग बढ़ा
इधर, पाकिस्तान ने तुर्किये के साथ रक्षा, व्यापार, ऊर्जा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है। बुधवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशहाक डार ने तुर्किये के विदेश मंत्री हाकान फिदान और रक्षा मंत्री यासर गुलर से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों ने आपसी व्यापार को 5 अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य रखा।
इशहाक डार ने कहा कि पाकिस्तान, तुर्किये के रक्षा क्षेत्र के अनुभव और विशेषज्ञता से लाभ उठाना चाहता है। दोनों देश क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए भी साथ काम करेंगे। तुर्किये के विदेश मंत्री ने इसे रक्षा उद्योग में एक ‘रणनीतिक कदम’ बताया और कहा कि आने वाले दिनों में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोनों देश एक-दूसरे का समर्थन करते रहेंगे।