ट्रम्प के 100% टैरिफ की धमकी पर भड़का रूस, विदेश मंत्री बोले- ''हम तैयार हैं...

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 08:03 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के लिए 50 दिन का अल्टीमेटम देते हुए 100% तक के टैरिफ लगाने की धमकी दी है। इस बयान के मात्र 24 घंटे के भीतर रूस ने जवाब देते हुए कहा कि वह किसी भी नई पाबंदी से निपटने को पूरी तरह तैयार है। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने चीन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान ट्रंप की इस धमकी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।

नई पाबंदियों से निपटने को तैयार हैं रूस
तियानजिन, चीन में आयोजित 25वीं SCO विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान लावरोव ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हमें कोई संदेह नहीं है कि हम नई पाबंदियों का सामना कर लेंगे।" उन्होंने ट्रंप की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे समझना चाहते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति इस तरह की धमकियां क्यों दे रहे हैं और किस भावना से प्रेरित हैं।

ट्रंप ने क्या कहा था?
सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर रूस 50 दिनों के भीतर युद्ध समाप्त करने के लिए किसी समझौते पर नहीं पहुंचता, तो अमेरिका रूस पर 100% तक के टैरिफ लगाएगा। उन्होंने इसे ‘सेकेंड्री टैरिफ’ भी कहा। ट्रंप ने कहा, "हम रूस से बेहद नाराज हैं।" पुतिन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मैं यह नहीं कहना चाहता कि वह हत्यारे हैं, लेकिन वह एक ‘टफ आदमी’ जरूर हैं।"

यूक्रेन युद्ध में अब तक का नुकसान
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका का दावा है कि यूक्रेन युद्ध में अब तक करीब 12 लाख लोग घायल या मारे जा चुके हैं। हालांकि, रूस और यूक्रेन दोनों तरफ से आधिकारिक संख्या जारी नहीं की गई है।

रूस का पलटवार, अल्टीमेटम नामंजूर
रूसी उप-विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने कहा, "हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि किसी भी तरह की धमकी या अल्टीमेटम हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है।" इसके अलावा, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान बेहद गंभीर हैं और इनमें कई बातें सीधे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जुड़ी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वाशिंगटन से आ रही बयानबाजी का विश्लेषण करने के लिए थोड़ा समय चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News