डॉक्टर मां ने रची खौफनाक साजिश, 4 साल की मासूम को मारकर कहा- बेटी स्विमिंग पूल में डूब गई

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 04:04 PM (IST)

मियामी/नई दिल्ली – अमेरिका के साउथ फ्लोरिडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें भारतीय मूल की डॉक्टर नेहा गुप्ता को अपनी 4 वर्षीय बेटी की पहले दर्जे की हत्या (First Degree Murder) के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। डॉक्टर गुप्ता ने कथित रूप से बेटी की हत्या को दुर्घटनावश डूबने जैसा दिखाने की कोशिश की थी। यह दर्दनाक वारदात 27 जून को मियामी के पास एल पोर्टल गांव में घटी, जहां नेहा अपनी बेटी आरिया तलाठी के साथ छुट्टियां बिता रही थीं।

3:30 बजे दी गई थी डूबने की सूचना, लेकिन पोस्टमॉर्टम ने खोल दी पोल
मियामी-डेड शेरिफ कार्यालय के अनुसार, नेहा ने सुबह करीब 3:30 बजे 911 पर कॉल कर जानकारी दी कि उसकी बेटी स्विमिंग पूल में डूब गई है। रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को पानी से निकाला और CPR दी, लेकिन उसे अस्पताल ले जाने के बाद मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि, दो दिन बाद किए गए पोस्टमॉर्टम में न तो फेफड़ों में पानी मिला और न ही पेट में, जिससे स्पष्ट हुआ कि बच्ची की मौत डूबने से नहीं हुई, बल्कि हत्या की गई थी।

 मामले को 'हादसे' की शक्ल देने की कोशिश
जांच अधिकारियों के अनुसार, नेहा ने बताया था कि उन्होंने और उनकी बेटी ने रात 9 बजे डिनर किया था और फिर 12:30 बजे सोने चले गए थे। रात 3:20 बजे किसी आवाज से उनकी नींद खुली और जब वह बाहर गईं, तो देखा कि बेटी पूल में है। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने खुद 10 मिनट तक उसे बचाने की कोशिश की और फिर 911 पर कॉल किया। लेकिन मेडिकल जांच में यह कहानी झूठी साबित हुई।

 कस्टडी विवाद बना मौत की वजह?
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेहा गुप्ता और उनके पूर्व पति के बीच बच्ची की कस्टडी को लेकर विवाद चल रहा था। पिता को यह तक नहीं पता था कि नेहा बेटी को लेकर मियामी पहुंची हैं और किराए के मकान में रह रही हैं। सूत्रों का कहना है कि यह कस्टडी विवाद इस चरम तक पहुंच गया कि बच्ची की जान चली गई।

 भारत में की थी मेडिकल पढ़ाई, अमेरिका में बनी थीं डॉक्टर
नेहा गुप्ता ने 2012 में मध्यप्रदेश के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज से MBBS किया था। वह अमेरिका में ओक्लाहोमा सिटी की एक बाल रोग विशेषज्ञ (Pediatrician) थीं और यूनिवर्सिटी ऑफ ओक्लाहोमा से जुड़ी हुई थीं। हालांकि, यूनिवर्सिटी ने 30 मई को ही उन्हें ड्यूटी से हटा दिया था।

फिलहाल हिरासत में, जल्द होगी पेशी
नेहा को ओक्लाहोमा सिटी से गिरफ्तार कर लिया गया है और वह मियामी-डेड काउंटी में ट्रांसफर की प्रक्रिया से गुजर रही हैं, जहां उन पर First Degree Murder का मुकदमा चलेगा। पुलिस दस्तावेजों के अनुसार, उन्होंने हत्या को छिपाने के लिए साजिशपूर्वक एक नकली डूबने की कहानी गढ़ी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News