नेपाल में 72 लोगों को ले जा रहा विमान जलकर हुआ खाक, अब तक 32 शव बरामद (देखें Video)

punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2023 - 01:47 PM (IST)

काठमांडू:  रविवार को नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 72 सीटों वाला एक यात्री विमान रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि हवाई अड्डे को फिलहाल बंद कर दिया गया है और बचाव कार्य जारी है।  विमान हादसे से चंद सेकेंड्स पहले का वीडियो सामने आया है जिसमें विमान क्रैश होने से पहले टेढ़ा  होकर लहराता दिख रहा है।

 

ट्विटर पर शेयर किए जा रहे वीडियो में विमान से आग की भयानक लपटें निकलती देखी जा सकती हैं। प्रत्यदर्शियों के अनुसार  हादसे के समय इतनी जोर से धमाका हुआ कि कुछ पल में ही प्लेन आग का गोला बन गया। 

 

द काठमांडू पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यति एयरलाइंस के ATR-72 विमान पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था और विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। फिलहाल हादसे में हताहतों या घायलों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

नेपाल की सेना, सशस्त्र पुलिस, नेपाल पुलिस के साथ ही स्थानीय नागरिक रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अब तक 32 शव बरामद किए गए हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। पीएम प्रचंड ने सभी सरकारी एजेंसियों को प्रभावी बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं। उन्होंने हादसे को लेकर कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक यति एयरलाइंस के ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी।  नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि येती एअरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू से उड़ान भरी थी। ‘रिपब्लिका' अखबार के अनुसार, पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News