नेपाल में 72 लोगों को ले जा रहा विमान जलकर हुआ खाक, अब तक 32 शव बरामद (देखें Video)
punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2023 - 01:47 PM (IST)

काठमांडू: रविवार को नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 72 सीटों वाला एक यात्री विमान रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि हवाई अड्डे को फिलहाल बंद कर दिया गया है और बचाव कार्य जारी है। विमान हादसे से चंद सेकेंड्स पहले का वीडियो सामने आया है जिसमें विमान क्रैश होने से पहले टेढ़ा होकर लहराता दिख रहा है।
#exclusive_video #Exclusive #NEPALUPDATE #BreakingNews #BREAKING #updates #UPDATE #YetiAirlines #Kathmandu #crashed #crashes #Pokhara #BreakingNews #Nepal #नेपाल #यति #FlightCrash #crashed #crashes #Pokhara #planepic.twitter.com/cF8rTAaxGV
— Harish Deshmukh (@DeshmukhHarish9) January 15, 2023
ट्विटर पर शेयर किए जा रहे वीडियो में विमान से आग की भयानक लपटें निकलती देखी जा सकती हैं। प्रत्यदर्शियों के अनुसार हादसे के समय इतनी जोर से धमाका हुआ कि कुछ पल में ही प्लेन आग का गोला बन गया।
Just Now- Yeti airlines aircraft going from Kathmandu to Pokhra in Nepal crashed while landing, total 68 passengers were on board #yetiaiines #nepalflightcrash pic.twitter.com/8tK6JWKljO
— Harsha chandwani (@harsha19chand) January 15, 2023
द काठमांडू पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यति एयरलाइंस के ATR-72 विमान पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था और विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। फिलहाल हादसे में हताहतों या घायलों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
An ATR 72 aircraft of the Yeti Airlines crashed today in Pokhara in #Nepal. The aircraft flew from Kathmandu to Pokhara on Sunday morning and the accident took place while landing at the Pokhara airport. 68 passengers and four crew members were on board. pic.twitter.com/jiZycrDgJi
— Shiraz Hassan (@ShirazHassan) January 15, 2023
नेपाल की सेना, सशस्त्र पुलिस, नेपाल पुलिस के साथ ही स्थानीय नागरिक रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अब तक 32 शव बरामद किए गए हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। पीएम प्रचंड ने सभी सरकारी एजेंसियों को प्रभावी बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं। उन्होंने हादसे को लेकर कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई है।
जानकारी के मुताबिक यति एयरलाइंस के ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि येती एअरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू से उड़ान भरी थी। ‘रिपब्लिका' अखबार के अनुसार, पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।