10 साल तक पाई-पाई जोड़ कर खरीदी 2.5 करोड़ की कार, डिलीवरी के एक घंटे बाद हो गई खाक !

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 05:23 PM (IST)

International Desk: एक शख्स ने 10 सालों तक कंजूसी कर 2.5 करोड़ में अपने सपनों की कार खरीदी और वो डिलीवरी के एक घंटे बाद ही खाक हो गई । यह हादसा हुआ जापान में । "जिसे पाने में मुझे 10 साल लगे, वो सिर्फ 1 घंटे में मुझसे छिन गई। " यह शब्द हैं जापान के रहने वाले 33 वर्षीय म्यूजिक प्रोड्यूसर हॉन्कॉन  के, जिनकी कहानी आज दुनिया भर में वायरल हो रही है।हॉन्कॉन का सपना था Ferrari 458 Spider कार खरीदना। एक ऐसी कार जिसे देखकर दुनिया रुक जाए, दिल धड़कने लगे और इंसान को लगे कि उसने कुछ हासिल कर लिया है। 

 

Ferrari 458 Spider की कीमत  करीब 2.5 करोड़ रुपए है और हॉन्कॉन ने इसे खरीदने के लिए कोई लॉटरी नहीं जीती । उन्होंने इसके लिए 10 साल तक पाई-पाई जोड़कर पैसे बचाए। हर छोटी-बड़ी ज़रूरत को टाला, खर्चों को रोका, कमाया औरसिर्फ इस एक सपने को देखा । 16 अप्रैल 2025  वो ऐतिहासिक दिन जब हॉन्कॉन को उनकी ड्रीम कार मिल गई। वो उसे लेकर टोक्यो की सड़कों पर निकले। शूटो एक्सप्रेसवे (Shuto Expressway) पर Ferrari की रफ्तार के साथ उनका दिल भी दौड़ रहा था। लेकिन सिर्फ 1 घंटे बाद उनकी दुनिया थम गई।

PunjabKesari
 

हॉन्कॉन ने देखा कि कार से धुंआ निकल रहा है। वे तुरंत गाड़ी रोक कर बाहर आते हैं।हॉन्कॉन ने  बताया कि  20 मिनट के भीतर आग ने कार को पूरी तरह चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड ने  आकर आग बुझाई लेकिन तब तक Ferrari  पूरी तरह जल चुकी थी ।  कार का सिर्फ अगला छोटा हिस्सा सही सलामत बचा था।हॉन्कॉन ने कहा कि सबसे चौंकाने वाली बात यह थीकि गाड़ी  कहीं टकराई नहीं, किसी से भिड़ी नहीं थी।  अब तक आग लगने की असली वजह का पता नहीं चल पाया है। हॉन्कॉन ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए लिखा- " मेरे ख्वाब की डिलीवरी को सिर्फ 1 घंटा हुआ था... और अब वो सिर्फ राख है। शायद जापान में मैं अकेला हूँ जिसे ऐसा कष्ट झेलना पड़ा।" इस दर्दनाक घटना की तस्वीरें और वीडियो ट्विटर पर वायरल हो गए। एक यूज़र ने पोस्ट किया “बॉस ने Ferrari खरीदी थी, 1 घंटे बाद ही जल गई…।” 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News