उड़ान भरी पर लैंडिंग नहीं हो पाई… नदी में गिरा Plane, 3 की दर्दनाक मौत, Video में देखें दिल दहला देने वाला मंजर

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 01:29 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। विमान दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाएं दुनियाभर में चिंता का विषय बन चुकी हैं। हाल ही में अमेरिका के नेब्रास्का राज्य से एक और विमान हादसे की खबर सामने आई है। यह हादसा शुक्रवार रात (भारतीय समयानुसार शनिवार) को हुआ जब एक छोटा विमान क्रैश होकर फ्रेमोंट शहर की प्लैट नदी में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

➤ क्या हुआ हादसे में?

फ्रेमोंट, नेब्रास्का में एक छोटा प्राइवेट विमान उड़ान भरने के बाद अचानक तकनीकी कारणों या किसी अन्य वजह से नियंत्रण खो बैठा और सीधे प्लैट नदी में गिर गया। दुर्घटना में विमान में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

 

 

 

➤ मृतकों की पहचान और शोक

डॉज काउंटी के शेरिफ ऑफिस की ओर से मृतकों की पहचान कर ली गई है। हालांकि अभी तक सार्वजनिक रूप से उनके नाम साझा नहीं किए गए हैं। शेरिफ विभाग ने तीनों लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है।

➤ जांच में जुटी टीमें

विमान हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड मिलकर इस दुर्घटना के कारणों की पड़ताल कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि सभी जरूरी तथ्य जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही हादसे की वजह साफ हो सकेगी।

➤ बढ़ते प्लेन क्रैश मामलों से चिंता

हाल के महीनों में अमेरिका सहित दुनियाभर में विमान हादसों के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। ऐसे हादसे अक्सर तकनीकी खराबी, मौसम की खराबी या पायलट की गलती जैसे कारणों से होते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक यह एक गंभीर चिंता का विषय है और विमानन सुरक्षा को और बेहतर बनाने की जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News