अमरीका में भारतीय को फिर समझा मुस्लिम, किया हमला

punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2016 - 12:32 PM (IST)

शिकागो:डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद मुस्लमानों के खिलाफ बढ़ते घृणा अपराधों की गिनती बढ़ती चली जा रही है।हाल ही में अमरीका के एक बार में भारतीय व्यक्ति को गलती से मुस्लिम समझ लिया गया और उसके सिर और चेहरे पर कई बार बुरी तरह से प्रहार किया गया।


पेनसिल्वेनिया में रेड रॉबिन रेस्तरां में जब अंकुर मेहता अपने टैबलेट पर कुछ काम कर रहे थे, उस समय हमलावर ने उन पर हमला बोल दिया। हमला करने वाले व्यक्ति की पहचान जेफ्री बुरगेस के तौर पर की गई है।उसने मेहता पर नस्ली टिप्पणी भी की थी।पिट्सबर्ग एक्शन न्यूज 4 की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में मेहता का एक दांत टूट गया और होठ कट गया।उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मेहता ने पुलिस को बताया कि बुरगेस ने उनसे कहा कि ‘अब चीजें अलग हैं और मैं नहीं चाहता कि तुम मेरे करीब बैठो।’घटना के समय 54 साल के बुरगेस के मुंह से शराब की बू आ रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News