बाल्टी जैसे ट्यूमर के साथ जी रही फिलीपींस महिला

punjabkesari.in Wednesday, Feb 21, 2018 - 10:34 AM (IST)

मनीला: फिलीपींस में एक महिला के चेहरे पर बाल्टी के आकार का ट्यूमर हो गया है मगर यह महिला ऑप्रेशन के डर के कारण इस ट्यूमर का इलाज नहीं करवाना चाहती है। इस कारण उसका सामान्य जीवन भी बाधित हो गया है। तेरेसिता ब्रियोन्स नाम की 79 वर्षीय इस महिला के गाल पर 5 साल पहले एक छोटी गांठ हो गई थी। उसने इसे मस्सा समझकर नजरअंदाज कर दिया। धीरे-धीरे यह गांठ बढ़कर उसके सिर के आकार से भी बड़ी हो गई है।

ट्यूमर के विशालकाय आकार के कारण इस महिला को न सिर्फ सोने में दिक्कत होती है, बल्कि उसके अन्य काम भी प्रभावित होते हैं। इलिगन सिटी में रहने वाली यह महिला बेहद गरीब है और लोगों से मिलने वाली आर्थिक सहायता पर निर्भर है। उसका कहना है कि उसे ऑप्रेशन से डर लगता है और इसलिए वह ऑप्रेशन नहीं कराना चाहती है। उसे डर है कि ऑप्रेशन के बाद वह फिर कभी चल-फिर नहीं सकेगी। उसकी उम्र भी इतनी अधिक हो चुकी है कि शायद उसका शरीर ऑप्रेशन झेल ही न पाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News