फिलीपींस राष्ट्रपति के एेसे कदम से भड़क सकता है चीन!

punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2017 - 02:17 PM (IST)

मनीला: फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने आज कहा कि उन्होंने दक्षिणी चीन सागर में अनधिकृत एवं मनीला के दावे वाले द्वीपों पर सैनिकों की तैनाती के आदेश दिए हैं। यह एक एेसा कदम है, जो इस क्षेत्र पर दावा करने वाले बीजिंग समेत कई प्रतिद्वंद्वियों को भड़का सकता है।  

विवादित स्प्रैटली समूह के पास पश्चिमी द्वीप पलावन में सैन्य शिविर के दौरे पर आए रोड्रिगो ने संवाददाताओं से कहा,‘‘एेसा लगता है कि यहां हर कोई द्वीपों पर कब्जा करने की फिराक में है। एेसे में अच्छा होगा कि हम उन पर रहें, जो अब भी खाली हैं।’’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News