पेरिस हमले का संदिग्ध अब्देसलाम पूछताछ के लिए पहुंचा अदालत

punjabkesari.in Thursday, Sep 08, 2016 - 06:28 PM (IST)

पेरिस: पिछले साल नवंबर में पेरिस में हमला करने वाली जिहादी टीम का संभवत: एकमात्र जिंदा सदस्य सलाह अब्देसलाम को पूछताछ के लिए यहां की मुख्य अदालत में लाया गया। उसे भारी सुरक्षा घेरे में अदालत लाया गया। अप्रैल में बेल्जियम से फ्रांस स्थानांतरित किये जाने के बाद से वह आतंकवाद निरोधक न्यायाधीशों के प्रश्नों का उत्तर देने से दो बार इनकार कर चुका है। वह फ्रांस स्थानांतरित किये जाने के बाद से प्रश्नों का उत्तर देने से दो बार इनकार कर चुका है। समझा जाता है कि वह जेल में चौबीसों घंटे निगरानी किये जाने से नाराज है।

मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि सात जुलाई को उसके वकील फ्रैंक बर्टन ने प्रशासन से निगरानी बंद कराने की असफल कोशिश की थी। अब्देसलाम ने 20 मई को फ्रांसीसी आतंकवाद निरोधक न्यायाधीश की पहली पूछताछ में जवाब देने इनकार कर दिया था। चार महीने फरार रहने के बाद अब्देसलाम को 18 मार्च को ब्रशेल्स में एक ऐसे इलाके से गिरफ्तार किया गया था जो इस्लामिक कट्टरपंथ का अड्डा समझा जाता है। वहीं वह पला बढ़ा है। उसे आतंकवाद के आरोपों का सामना करने के लिए 27 अप्रैल को फ्रांस लाया गया था। जांचकर्ता पेरिस के बार, रेस्तरा, कंसर्ट हॉल और राष्ट्रीय स्टेडियम में 13 नवंबर 2015 को हुए हमले में अब्देसलाम की सटीक भूमिका का पता नहीं लगा पाए हैं। इस हमले में 130 लोगों की जान चली गयी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News