चोरी के आरोप पाकिस्तान की एयर होस्टेस कनाडा में गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2017 - 08:46 PM (IST)

लाहौर: पाकिस्तान की सरकारी विमान सेवा पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की एक एयर होस्टेस को कनाडा में एक किराने की दुकान से कथित रूप से चोरी करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया। दुकान के सीसीटीवी फुटेज में कथित चोरी के फुटेज हैं।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की खबर के अनुसार पीआईए की उड़ान पीके 797 से लाहौर से टोरंंटो पहुंची एयर होस्टेस के खिलाफ एक दुकान से कथित चोरी के लिए मामला दर्ज किया गया। दुकान के प्रबंधकों ने फुटेज पुलिस को सौंप दी है। कनाडा की जांच टीम ने एयर होस्टेस एवं उड़ान के कैप्टन से पूछताछ की जिसने कहा कि कामकाज के समय के बाद अपनी कृत्यों के लिए कर्मचारी स्वयं जिम्मेदार हैं।
                      PunjabKesari

एयर होस्टेस को आज टोरंंटो की अदालत में पेश किया जाएगा और दोषी पाए जाने पर इसके बाद उसके खिलाफ आगे की जांच शुरू की जाएगी।  पीआईए के प्रवक्ता दान्याल गिलानी ने कहा, ‘‘जांच चल रही है और दोषी पाए जाने पर एयर होस्टेस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News