नवाज की शादीशुदा बेटी को हुआ भारतीय युवक से प्यार
punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2016 - 07:59 AM (IST)
लाहौर: पाकिस्तान को हर तरफ से मुंह की ही खाने को मिल रही है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अब उनके घर के ही सदस्य ने जोरदार झटका दिया है। यह झटका उनकी बेटी ने दिया। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार नवाज की बेटी के किस्से काफी चर्चा में आ रहे हैं। ऐसा ही एक और किस्सा सुनने में आ रही है कि नवाज शरीफ की शादीशुदा बेटी एक भारतीय युवक से प्यार करती है। नवाज की छोटी बेटी अस्मा शरीफ के एक मित्र ने यह खुलासा किया है।
उसने बताया कि अस्मा सोशल साइट पर घंटों तक एक हिन्दुस्तानी लड़के से चैटिंग करती हैं। भारत और पाक के तनाव को जानते हुए भी अस्मा भारतीय युवक से शादी करके पाकिस्तान से दूर भाग जाना चाहती हैं।