Travel Abroad: भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए अच्छी खबर: इन दो देशों में जाना अब और भी आसान, साइन हुई ये डील
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 08:49 AM (IST)
नेशनल डेस्क: भारतीयों के लिए मध्य पूर्व की यात्रा अब और आसान होने वाली है। भारत और सऊदी अरब के बीच एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय समझौते पर हाल ही में हस्ताक्षर किए गए हैं, जिससे दोनों देशों में राजनयिक, विशेष और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों की आवाजाही सरल हो जाएगी।
रियाद में हुई इस बैठक में भारतीय राजदूत डॉ. सुहेल एजाज खान और सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय के प्रोटोकॉल मामलों के उप मंत्री अब्दुलमजीद बिन राशिद अलस्मरी शामिल थे। दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय वीजा छूट समझौते के सभी प्रावधानों पर सहमति बनाई और इसे औपचारिक रूप दिया।
सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया कि यह कदम रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगा और दोनों देशों के नागरिकों के लिए यात्रा को सुगम बनाएगा। समझौते के लागू होने के बाद सरकारी और आधिकारिक कार्यों के लिए यात्रा करना आसान होगा, जिससे द्विपक्षीय आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा।
इस समझौते का महत्व संसदीय कूटनीति के विस्तार में भी देखा जा रहा है। गत 5 दिसंबर को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने घोषणा की थी कि भारतीय संसद भारत-सऊदी अरब संसदीय मैत्री समूह का गठन करेगी। यह पहल दोनों देशों के बीच नियमित संवाद और आपसी सहयोग को मजबूत करने में मदद करेगी।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उच्च स्तरीय सऊदी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात में कहा कि संसदीय कूटनीति दोनों देशों के बीच एक सेतु का काम करेगी, जिससे आपसी समझ, साझा प्रयास और संस्थागत सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।
इस समझौते से न केवल राजनयिक और सरकारी यात्राएं आसान होंगी, बल्कि भारतीय व्यवसायियों, छात्रों और पेशेवरों के लिए भी सऊदी अरब की यात्रा सरल और सुगम बन जाएगी।
