300 रिश्ते ठुकरा चुका पाकिस्तानी 'हल्क', अजीब खूबियों वाली लड़की की रखी डिमांड
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2020 - 12:04 PM (IST)

पेशावरः 'पाकिस्तानी हल्क' के नाम से मशहूर अरबाब खिज्र हयात अब तक शादी के 300 रिश्ते ठुकरा चुके हैं। हर बार वह मुनासिब लड़की न मिलने की वजह से पहले शादी से इनकार करते रहे हैं और अब जाकर उन्होंने इस बारे में इच्छा जाहिर की है। अरबाब खिज्र हयात जिस तरह की लड़की ढूंढ़ रहे हैं उसके बारे में सुनकर हंसी आ जाएगी।
वह होने वाली पत्नी में कुछ अलग ही खूबियां तलाश कर रहे हैं। अरबाब खिज्र हयात ने कहा, 'मुझे किसी हैवीवेट लड़की की तलाश है, जिससे मैं शादी कर सकूं. अगर मैंने किसी साधारण लड़की से शादी की तो मुझे डर है कि मैं उसे कुचल कर ही न मार डालूं।'
दरअसल, अरबाब खिज्र हयात का कद 06 फुट, 06 इंच और वजन 445 किलोग्राम है। वह रोजाना 10 हजार कैलोरी वाला खाना खाते हैं। इसमें हर दिन 3 किलोग्राम मांसाहारी भोजन भी शामिल होता है।वह पिछले 7 साल से शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहे हैं और लगभग 300 लड़कियों की शादी की पेशकश को ठुकरा चुके हैं।
उनका कहना है कि मेरी पत्नी बनने के लिए दो बातें होनी चाहिए। एक तो यह कि उसका वजन कम से कम 100 किलोग्राम हो और कद कम से कम 6 फुट, 4 इंच होना चाहिए। ताकि हम एक-दूसरे के साथ खड़े अच्छे भी लगें। मेरे पिता का मुझ पर शादी के लिए बहुत दबाव है. वह पोते-पोतियां चाहते हैं, लेकिन मुझे कोई मनमाफिक लड़की नहीं मिल रही।'