भारत का डिजिटल पलटवार: बाबर रिजवान समेत कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों के Instagram अकाउंट भारत में बैन
punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 01:34 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले के बाद से भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सिर्फ सीमाओं पर ही नहीं बल्कि डिजिटल दुनिया में भी भारत पाकिस्तान को करारा जवाब दे रहा है। अब भारतीय सरकार ने पाकिस्तान की डिजिटल मौजूदगी पर चोट की है। भारत में अब पाकिस्तानी क्रिकेटरों और फिल्मी सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया गया है। इस डिजिटल स्ट्राइक का सबसे बड़ा असर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे चर्चित क्रिकेटर्स पर पड़ा है।
किन क्रिकेटर्स के अकाउंट हुए बैन?
भारत सरकार की इस कार्रवाई में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं, जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट अब भारत में दिखाई नहीं दे रहे। जिन नामों की पुष्टि हुई है, उनमें ये खिलाड़ी प्रमुख हैं:
-
बाबर आज़म (Babar Azam)
-
मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)
-
शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi)
-
हैरिस रऊफ (Haris Rauf)
-
नसीम शाह (Naseem Shah)
-
इमाम-उल-हक़ (Imam-ul-Haq)
-
मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir)
इन क्रिकेटर्स के इंस्टाग्राम प्रोफाइल अब भारत में उपलब्ध नहीं हैं। यानी भारतीय फैंस इनकी पोस्ट, स्टोरी या रील्स नहीं देख पाएंगे।
सिर्फ क्रिकेट नहीं, फिल्मी सितारों पर भी बैन
यह कार्रवाई केवल क्रिकेट जगत तक सीमित नहीं है। पाकिस्तानी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई लोकप्रिय चेहरों के अकाउंट भी भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं। जिनका सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है वे हैं:
-
हानिया आमिर
-
माहिरा खान
-
अली जफर
इन सेलेब्रिटीज के अकाउंट्स भारत में न केवल पॉपुलर थे बल्कि बड़ी संख्या में ब्रांड प्रमोशन और डिजिटल कोलैबरेशन भी होते थे। अब इन पर सीधा असर पड़ेगा।
भारत सरकार ने क्यों लिया ये फैसला?
भारत सरकार का कहना है कि पाकिस्तान की तरफ से सोशल मीडिया के ज़रिए गलत जानकारी और प्रोपेगैंडा फैलाया जा रहा है। ऐसे कंटेंट भारत में खासतौर पर युवाओं को प्रभावित कर रहे हैं। यही वजह है कि सरकार ने डिजिटल माध्यम से पाकिस्तान की छवि और प्रभाव को सीमित करने की दिशा में कदम उठाया है।
सरकार के इस फैसले का मुख्य मकसद है –
-
भारत में पाकिस्तान समर्थित कंटेंट पर लगाम
-
प्रोपेगैंडा रोकना
-
भारतीय डिजिटल क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखना
पहले भी हुए हैं सख्त कदम
भारत सरकार इससे पहले भी पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठा चुकी है। उदाहरण के तौर पर –
-
पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस बंद करना
-
सिंधु जल समझौते को निलंबित करना
-
पाकिस्तानी कलाकारों पर बॉलीवुड में बैन
अब डिजिटल बैन एक नया और प्रभावशाली हथियार बनकर उभरा है।
भारत में था बड़ा फैनबेस
पाकिस्तानी क्रिकेटर्स और कलाकारों को भारत में भारी फैन फॉलोइंग मिली हुई थी। बाबर आजम, रिजवान और शाहीन जैसे खिलाड़ियों की रील्स और तस्वीरें लाखों भारतीय युवा फॉलो करते थे। इसके ज़रिए वे भारत से मोटी कमाई भी कर रहे थे। अब जब उनके इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में बंद हो गए हैं तो इसका सीधा असर उनकी ब्रांड वैल्यू और आमदनी पर भी पड़ेगा।
डिजिटल कोलैबरेशन और विज्ञापन पर असर
भारत की बड़ी कंपनियां और डिजिटल मार्केटिंग एजेंसियां इन पाकिस्तानी सेलेब्रिटीज को विज्ञापन और प्रमोशन के लिए अप्रोच करती थीं। अब चूंकि ये अकाउंट भारत में एक्सेस नहीं किए जा सकते, इसलिए इनकी भारत से होने वाली आय रुक गई है। यह एक तरह से भारत का डिजिटल इकोनॉमिक स्ट्राइक है, जो बिना बंदूक चलाए दुश्मन देश की अर्थव्यवस्था और छवि को नुकसान पहुंचाता है।