Balakot Air Strike 2019: अभिनंदन के सामने F-16 लेकर उड़ने वाला पाकिस्तानी पायलट अब कहां है? जवाब चौंका देगा!
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 12:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनावपूर्ण माहौल में एक बार फिर 2019 के बालाकोट एयरस्ट्राइक और विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की बहादुरी की चर्चा ज़ोर पकड़ रही है। पूरा देश जानता है कि अभिनंदन ने किस तरह अपने मिग-21 बाइसन से पाकिस्तान के एफ-16 फाइटर जेट को ढेर कर दिया था — लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि उस पाकिस्तानी एफ-16 को उड़ा कौन रहा था… और उसका क्या अंजाम हुआ?
इस सवाल का जवाब आज भी रहस्य बना हुआ है, लेकिन एक पुरानी फेसबुक पोस्ट में सामने आई कहानी इस रहस्य से पर्दा उठाने का दावा करती है — और यह कहानी रोंगटे खड़े कर देती है।
जब आकाश में भिड़े दो जांबाज़
27 फरवरी 2019 को, बालाकोट एयरस्ट्राइक के अगले ही दिन भारत और पाकिस्तान के बीच आसमान में आमना-सामना हुआ। विंग कमांडर अभिनंदन ने बहादुरी दिखाते हुए पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराया, लेकिन इस संघर्ष में उनका खुद का विमान भी क्षतिग्रस्त हो गया और वह पाकिस्तानी सीमा में जा गिरे। उन्हें पाकिस्तान ने पकड़ लिया, लेकिन अंतरराष्ट्रीय दबाव और भारत के तीखे रुख के कारण 60 घंटे में ही उन्हें वापस भारत लौटाना पड़ा।
लेकिन एफ-16 का पायलट कहां गया?
इस पूरे घटनाक्रम में एक सवाल हमेशा से गूंजता रहा: उस पाकिस्तानी एफ-16 जेट को उड़ाने वाला पायलट कौन था और उसका क्या हुआ? इस रहस्य से कथित तौर पर पर्दा उठाया लंदन में रहने वाले वकील खालिद उमर ने। करीब 6 साल पहले उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में दावा किया कि एफ-16 को पाकिस्तान एयरफोर्स की 19वीं स्क्वाड्रन के पायलट शहजाजुद्दीन ने उड़ाया था, जो एक रिटायर्ड एयर मार्शल का बेटा था।
दर्दनाक अंजाम: दुश्मन समझकर पीट दिया गया अपना ही जवान
उमर की पोस्ट के मुताबिक, एफ-16 के गिरने के बाद शहजाज पीओके में इजेक्ट कर गया था और ज़िंदा था। लेकिन वहां की भीड़ ने उसे भारतीय पायलट समझकर बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। बाद में जब उन्हें पता चला कि वह पाकिस्तानी है, तो लोग उसे अस्पताल ले गए — लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल में शहजाजुद्दीन की मौत हो गई।