पहलगाम हमले के बाद विवादों में घिरी इस पाकिस्तानी एक्टर की फिल्म, उठी बैन की मांग
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 12:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क. पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान लगभग 8 साल बाद एक बार फिर से बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। वे अभिनेत्री वाणी कपूर के साथ फिल्म 'अबीर गुलाल' में नजर आएंगे। जैसे ही इस फिल्म की घोषणा हुई, यह विवादों में आ गई। भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन के चलते फवाद की वापसी को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं, जहां एक ओर भारतीय दर्शक फवाद की वापसी को लेकर उत्साहित दिखे। वहीं दूसरी ओर राज ठाकरे की पार्टी MNS (मनसे) ने साफ तौर पर कह दिया कि वे इस फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ा विवाद
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई। इस हमले के बाद फिल्म 'अबीर गुलाल' एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई है।
फिल्म इंडस्ट्री के संगठनों ने जताया विरोध
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े संगठन और पदाधिकारी अब इस फिल्म के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं।
FWICE (Federation of Western India Cine Employees) का बयान FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने साफ कहा है कि हम फिल्म 'अबीर गुलाल' को भारत में किसी भी हालत में रिलीज नहीं होने देंगे। अगर फिल्म रिलीज होती है, तो इसके निर्माताओं के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
IFTDA (Indian Film & Television Directors' Association) के प्रमुख अशोक पंडित ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ये कोई पहली बार नहीं है जब देश पर हमला हुआ हो। पिछले 30 सालों से हम ऐसे हमलों का सामना कर रहे हैं। हम सभी फिल्म निर्माताओं से हाथ जोड़कर अपील करते हैं कि पाकिस्तानियों के साथ काम न करें। 'कलाकार', 'कल्चर' जैसे बहानों से देश को नुकसान न पहुंचाएं। देश सबसे पहले आता है।
उन्होंने आगे कहा कि लोग तब तक नहीं समझते जब तक उनके अपने घर पर आंच न आए। अगर इस फिल्म के किसी हीरो, हीरोइन या निर्माता के परिवार पर ऐसा हमला होता, तो शायद वे कभी फवाद खान के साथ काम नहीं करते।
फिल्म की रिलीज पर गहराया संकट
फिल्म 'अबीर गुलाल' की भारत में रिलीज अब गंभीर संकट में है। FWICE और IFTDA जैसे बड़े संगठन इसके खिलाफ एकजुट हो गए हैं। देश में चल रहे भावनात्मक और राजनीतिक माहौल को देखते हुए, यह फिल्म रिलीज हो पाएगी या नहीं, यह अब बड़ा सवाल बन गया है।