दक्षेस विदेश मंत्रियों की बैठक में नहीं पहुंचे पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2019 - 11:57 PM (IST)

न्यूयार्कः भारत को आज उस समय बड़ी कूटनीतिक सफलता मिली जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी दक्षेस देशों के विदेश मंत्रियों की यहां हुई बैठक में हिस्सा लेने नहीं पहुंचे। 

पाकिस्तान की सत्तारूढ पार्टी तहरीक ए इंसाफ ने एक ट्विट कर कहा कि श्री कुरैशी भारतीय विदेश मंत्री डा जयशंकर के भाषण के समय बैठक में शामिल नहीं होंगे। ट्विट में लिखा है, ‘‘ विदेश मंत्री एस एम कुरैशी ने दक्षेस देशों के मंत्रियों की बैठक में एस जयशंकर के वक्तव्य के समय गैर हाजिर रहने का निर्णय लिया है।''

पिछले वर्ष तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को करारा झटका दिया था और वह अपना भाषण देने के बाद बैठक से चली गयी थी। उन्होंने पाकिस्तानी मंत्री के साथ कोई आदान प्रदान नहीं किया था। स्वराज ने उस समय कहा था कि आतंकवाद दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के लिए बड़ा खतरा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News