अब पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार का X अकाउंट भारत में बैन

punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 06:20 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बीच, पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने दावा किया था कि भारत अगले 24 से 36 घंटों के भीतर पाकिस्तान पर सैन्य हमला कर सकता है। यह दावा उन्होंने 30 अप्रैल को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया, जिसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास "पुख्ता खुफिया जानकारी" है कि भारत अप्रैल 22 को हुए पहलगाम आतंकी हमले को आधार बनाकर हमला कर सकता है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि भारत ने कोई आक्रामक कदम उठाया, तो पाकिस्तान निर्णायक जवाब देगा और क्षेत्रीय हालात बिगड़ने की जिम्मेदारी भारत पर होगी।

यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षाबलों को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की खुली छूट दी है। हालांकि, पाकिस्तान ने इस हमले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है और निष्पक्ष अंतरराष्ट्रीय जांच की पेशकश की है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस मुद्दे पर खाड़ी देशों से समर्थन मांगा है, ताकि भारत के साथ तनाव को कम किया जा सके।
PunjabKesari
इस बीच, भारत सरकार ने पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार का X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया है। इसके साथ ही उनकी प्रोफ़ाइल पिक्चर और कवर इमेज भी गायब हो गई है। भारत ने यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से उठाया है, क्योंकि पाकिस्तान के कई सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भारत विरोधी सामग्री पोस्ट की जा रही थी। इससे पहले, भारत सरकार ने पाकिस्तान के कई यूट्यूब चैनलों और सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी ब्लॉक किया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच यह बढ़ता हुआ तनाव दोनों देशों के लिए गंभीर परिणामों का कारण बन सकता है, खासकर जब दोनों के पास परमाणु हथियार हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय से उम्मीद की जा रही है कि वह इस स्थिति को शांत करने में मदद करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News