पाक-अफगान सीमा पर फिर जंग! दोनों सेनाओं में भीषण झड़प, टैंकों और चौकियों पर बरसे गोले
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 11:26 AM (IST)
Peshawar: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सैनिकों के बीच मंगलवार को सुदूर उत्तर-पश्चिमी सीमा क्षेत्र में झड़पें हुईं। पाकिस्तान की सरकारी मीडिया ने अपनी खबर में अफगानिस्तान के सैनिकों पर ‘‘बिना उकसावे के गोलीबारी'' करने का आरोप लगाया और कहा कि गोलीबारी के बाद जवाबी कार्रवाई की गई। ‘पाकिस्तान टीवी' में प्रसारित खबर और दो सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई की जिससे अफगान टैंकों और सैन्य चौकियों को नुकसान पहुंचा।
🚨🇵🇰💥🇦🇫 Fresh border flare-up between Pakistan and the Afghan Taliban regime.
— OsintTV 📺 (@OsintTV) October 14, 2025
Reportedly PaK drones seen hovering over Kabul
Heavy exchanges reported in Zazai Maidan, Shourko, and Khyber sectors.
Chances of casualties on both sides as visuals show drones and heavy shelling… pic.twitter.com/8dHEpnEwNV
अफगनिस्तान के खोस्त प्रांत के पुलिस उप प्रवक्ता ताहिर अहरार ने झड़पों की पुष्टि की लेकिन कोई और जानकारी नहीं दी। इस सप्ताह दोनों ओर से गोलीबारी की यह दूसरी घटना है। पाकिस्तान की सरकारी मीडिया के अनुसार अफगानिस्तान की सेना और पाकिस्तानी तालिबान ने संयुक्त रूप से ‘‘बिना उकसावे के'' एक पाकिस्तानी चौकी पर गोलीबारी की जिसके बाद खैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत के कुर्रम ज़िले में पाकिस्तानी सैनिकों ने करार जवाब दिया। सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने पाकिस्तानी तालिबान के एक विशाल प्रशिक्षण केंद्र को भी नष्ट कर दिया।
#BREAKING: Fresh clashes have erupted between Afghan Taliban
— श्रवण बिश्नोई (किसान/ Hindus) (@SKBishnoi29Rule) October 14, 2025
Army and Pakistan Army soldiers at the Af-Pak border in Khost of Afghanistan.
Afghan forces carried out targeted and preemptive strike at Pakistani
posts in Palotsi area when Pak forces were conspiring an attack. pic.twitter.com/bVzdltPsFY
पाकिस्तानी सेना ने फिलहाल इस घटना पर टिप्पणी नहीं की है। शनिवार को दोनों पक्षों के बीच कई सीमावर्ती क्षेत्रों में गोलीबारी हुई थी जिससे दोनों पक्षों के दर्जनों लोग हताहत हुए थे। इसके बाद से ही सेना अलर्ट पर है। हालांकि सऊदी अरब और कतर की अपील के बाद रविवार को झड़पें रुक गईं थीं लेकिन पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच सभी सीमाएं बंद हैं।
