पाकिस्तान में 2 केबल संचालकों को भारतीय प्रोग्राम दिखाना पड़ा भारी, PEMRA ने दी सजा

punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 10:53 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान में  2 और केबल संचालकों को भारतीय सामग्री प्रसारित करना भारी पड़ गया।  पाकिस्तान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की निगरानी करने वाली संस्था ने टीवी चैनलों पर भारतीय सामग्री प्रसारित करने के लिए पंजाब प्रांत में दो और केबल संचालकों के कार्यालय बुधवार को सील कर दिए। पिछले सप्ताह, पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (PEMRA ) ने चार केबल संचालकों के कार्यालयों को सील कर दिया था।

 

प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि मुल्तान में इसके क्षेत्रीय कार्यालय ने मुजफ्फरगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में ‘‘औचक निरीक्षण'' किया और दो केबल संचालकों के कार्यालयों को सील कर दिया। इसने कहा कि ये कार्रवाई पीईएमआरए के निर्देशों के साथ-साथ भारतीय चैनलों और सामग्री को अवैध रूप से प्रसारित करने के संबंध में पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करने के लिए की गई।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News