पाकिस्तान में बढ़ा क्राइम ग्राफ, लुटेरों ने टेलर की दुकान से लूटे 25 सूट और कीमती सामान

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 03:28 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: दिवालिया होने की कगार पर पहुंचे पाकिस्तान में लोग दाने-दाने को तरस रहे हैं। आटा और गैस की कमी के चलते लोगों का जीना मुहाल हो चुका।  महंगाई से त्रस्त लोग अब लूटमार करने पर उतर आए हैं। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि अब अपराधी टेलर की दुकान तक को नहीं छोड़ रहे हैं। पाकिस्तान के गुजरांवाला में अपराधियों ने एक दर्जी की दुकान पर धावा बोल दिया और 25 सूट व अन्य कीमती सामान ले गए। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, गुजरांवाला के रहवाली स्थित एक दर्जी की दुकान में  लुटेरे कस्टमर बनकर  घुसे और ईद उल फितर के त्योहार के मौसम में ऑर्डर पूरा करने के लिए सिलाई में लगे दर्जी और उसके कारीगरों को बंदूक की नोंक पर लूट लिया

 
दर्जी की दुकान में सिलाई के लिए रखे 25 सूट भी ये चोर अपने साथ ले भागे। यही नहीं, दुकानदार के साथ ही वहां काम कर रहे लोगों का मोबाइल फोन भी चोर अपने साथ लूटकर फरार हो गए। पाकिस्तानी मीडिया एआरआई न्यूज के अनुसार, दुकानदार ने अधिकारियों से मामले पर तत्काल कार्रवाई करने और उसे न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।  बता दें कि पाकिस्तान में मंहगाई और बेरोजगारी के चलते  क्राइम का रेट काफी बढ़ गया है। इसका एक मुख्य कारण पाकिस्तानी रुपए की गिरावट है।

 

बिजनेस ब्रेकॉर्डर  के अनुसार पाकिस्तान के कई बड़े शहरों, जिनमें कराची, इस्लामाबाद, लाहौर  में स्ट्रीट क्राइम में काफी बढ़ोतरी देखी गई है। पाकिस्तान में लूटमार करने वाले  गिरोहों के हौंसले बुलंद हो गए हैं। वे बिना खौफ के अपराध कर रहे हैं। कराची जैसे बड़े शहर में इस तरह के अपराधों में हाल के समय में और ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। चिंताजनक बात यह है कि विरोध करने पर लुटेरों ने लोगों को गोली मार देने वाली वारदातों को अंजाम दिया। साल 2023 के पहले तीन महीनों के दौरान 21 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News