भारत से जंग के हालात बीच पाकिस्तान के मंत्रियों की सैलरी 140% बढ़ी, भूखी मर रही जनता
punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 06:09 PM (IST)

Islamabad:पाकिस्तान की आर्थिक हालत इतनी खराब है कि देश विदेशी कर्ज और महंगाई से कराह रहा है। लेकिन इसके बावजूद वहां की सरकार ने अपने मंत्रियों की सैलरी में 140% की चौंकाने वाली बढ़ोतरी कर दी है। ये वेतन वृद्धि 1 जनवरी 2025 से प्रभावी मानी जाएगी। आम जनता रोटी के लिए तरस रही है, IMF से लोन के लिए सरकार घुटनों पर है, लेकिन नेता मालामाल हो रहे हैं।
क्या है नई सैलरी?
अब पाकिस्तान के फेडरल मंत्रियों की मासिक सैलरी 2,18,000 पाकिस्तानी रुपए से बढ़ाकर 5,19,000 रुपए कर दी गई है। यानी हर महीने लगभग 3 लाख रुपए की अतिरिक्त कमाई होगी। ये वृद्धि "वेतन, भत्ते और विशेषाधिकार अधिनियम 1975" में संशोधन कर राष्ट्रपति द्वारा जारी अध्यादेश के तहत की गई है।
किन्हें नहीं मिला फायदा?
दिलचस्प बात यह है कि नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक और डिप्टी स्पीकर की सैलरी में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। उन्हें अब भी पहले की तरह 2,18,000 रुपए ही मिलेंगे।
पहले भी हुआ था वेतन बढ़ाने का फैसला
जनवरी 2025 में ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सांसदों की सैलरी बढ़ाने की मंजूरी दी थी। उस समय भी देश में आर्थिक संकट गहराया हुआ था, लेकिन नेताओं की आमदनी बढ़ाने को प्राथमिकता दी गई थी।
प्रांतीय स्तर पर भी हुई थी सैलरी वृद्धि
इससे पहले पंजाब विधानसभा ने भी सांसदों, प्रांतीय मंत्रियों, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर, संसदीय सचिवों और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की सैलरी में भारी बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी।