जो तुमको हो पसंद... ! पाक PM ने जमकर की जिनपिंग की चापलूसी, कहा- "आप पर 'आँख मूंदकर' करते हैं भरोसा"
punjabkesari.in Saturday, Oct 21, 2023 - 04:31 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः चीन-पाकिस्तान की दोस्ती से सारी दुनिया वाकिफ है। पाकिस्तान कर्ज के लिए अक्सर चीन से भीख मांगता रहता है जिसे ड्रैगन अपनी शर्तों पर पूरा करके अहसान भी जताता रहता है। IMF का ऋण चुकाने के लिए पाक फिर चीन के सामने बेबस है।
16-20 अक्तूबर तक चीन दौरे दौरान पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग की जमकर चापलूसी की। दरअसल जिनपिंग ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक कारीडोर (CPEC) के विस्तार पर रोक लगा दी है और आर्थिक तंगी से बदहाल पाकिस्तान को पैसे की सख्त जरूरत है।
चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) फोरम में हिस्सा लेने पहुंचे काकर ने जिनपिंग से मुलाकात की। काकर ने कहा, 'पाकिस्तान और चीन के रिश्ते स्वर्ग में बने हैं और हमारा देश चीन पर आंख मूंदकर भरोसा करता है।' काकर ने चीन को भरोसा दिया कि उनका देश ऐसा कुछ भी नहीं करेगा कि जिससे द्विपक्षीय रणनीतिक भागीदारी को नुकसान पहुंचे।
पाकिस्तानी PM जमकर BRI की तारीफ कर रहे हैं जबकि दुनिया में चीन के प्रोजेक्ट को कर्ज में फंसाने वाला माना जा रहा है। चीन BRI के तहत पाकिस्तान में अरबों डॉलर का निवेश कर चुका है लेकिन आर्थिक संकट की वजह से अब अपने पैर खींच रहा है। इससे पहले तत्कालीन PM इमरान खान ने CPEC परियोजना की हकीकत समझकर इसे लटका दिया था जिससे चीन भड़क गया था।