पाक विदेश मंत्री कुरैशी ने कोरोना वैक्सीन के लिए अमेरिका से मांगी मदद
punjabkesari.in Monday, May 24, 2021 - 11:47 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपने देश के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए अमेरिका से सहायता मांगी है। विदेश मंत्री की इस संबंध में कुछ सांसदों से वर्चुअल मीटिंग हुई। वैक्सीन के साथ ही फिलीस्तीन और अफगानिस्तान के मसले पर भी वार्ता हुई। विदेश मंत्री कुरैशी ने कोरोनावायरस के टीकों की व्यवस्था के लिए अमेरिकी मदद मांगते हुए कहा कि अत्यधिक वैश्विक मांग के कारण पाक को COVAX के तहत आपूर्ति नहीं मिली है।
COVAX सुविधा को विकासशील देशों को रोग के खिलाफ निदान, उपचार और टीकों की आपूर्ति के लिए स्थापित किया गया है। COVAX का लक्ष्य सभी के लिए टीकों तक पहुंच की गारंटी के लिए एक अभूतपूर्व वैश्विक प्रयास 2021 के अंत तक टीकों की लगभग 2 बिलियन खुराक भेजना है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार वर्चुअल मीटिंग के दौरान कुरैशी ने अमेरिकी कांग्रेसी टॉम सुओज़ी और सीनेटर लिंडसे ग्राहम के साथ बातचीत की और द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा की।
न्यूयॉर्क में पत्रकारों से बात करते हुए कुरैशी ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान के साथ बातचीत करना चाहता है क्योंकि वह पाकिस्तान के महत्व को नकार नहीं सकता। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार कुरैशी के साथ पाकिस्तान के राजदूत असद मजीद खान और संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि मुनीर अकरम भी मौजूद थे।