पाकिस्तानी ने बनाया सिर से सबसे ज्यादा तरबूज तोड़ने का वर्ल्ड रिकार्ड (pics)

punjabkesari.in Tuesday, May 08, 2018 - 05:02 PM (IST)

 इस्लामाबादः पाकिस्तान के एक नागरिक ने  सिर से सबसे ज्यादा तरबूज तोड़ने का रिकॉर्ड बना कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है। कराची के रहने वाले   राशिद नसीम ने एक मिनट में 51 तरबूज तोड़ कर ये रिकार्र्ड बनाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड जर्मनी के रहने वाले ताफजी अहमद के नाम था, जिसने एक मिनट में 43 तरबूज तोड़े थे। 
PunjabKesari
इन तरबूजों को तोड़ने के दौरान सिर्फ 2 ही बार ऐसा हुआ, जब नसीम को किसी तरबूज पर दो बार सिर से प्रहार करना पड़ा हो। इसके अलावा नसीम के नाम एक मिनट में सबसे ज्यादा अखरोट तोड़ने का भी रिकॉर्ड है। नसीम ने एक मिनट में 281 अखरोट तोड़े थे, जबकि इससे पहले रिकॉर्ड एक मिनट में 251 का था। 
PunjabKesari
नसीम ने मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली है और फिलहाल वह एक मार्शल आर्ट स्कूल चलाते हैं। नसीम ने बताया कि वह लंबे समय से इसकी तैयार कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए काफी प्रेक्टिस की जरूरत होती है। इस तरह की कोशिशों के लिए काफी फंड की जरूरत भी होती है, लेकिन वह सब कुछ बिना किसी स्पॉर्ट के कर रहे हैं ।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News