अमेरिकी विश्वविद्यालय में हुई अंधाधुंध FIRING में 1 की मौत, 16 लोग घायल

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2024 - 08:24 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका के अलबामा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां रविवार को टस्केगी विश्वविद्यालय में जमकर फायरिंग हो गई। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं गोलीबारी में हुई अफरातफरी में 16 अन्य लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गोलीबारी का शिकार मृतक 18 साल का युवक विश्वविद्यालय का छात्र नहीं था लेकिन हादसे में घायल हुए कुछ लोग विश्वविद्यालय के छात्र हैं। 

एक व्यक्ति हथियार सहित गिरफ्तार

वहीं इस मामले में एएपी की रिपोर्ट की मानें तो अधिकारियों ने बताया कि अलबामा के टस्केगी विश्वविद्यालय में गोलीबारी की घटना के बाद एक व्यक्ति को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।

गोलीबारी का शिकार हुए 12 लोग

वहीं इस मामले की जांच के लिए आई अलबामा कानून प्रवर्तन एजेंसी ने बताया कि गोलीबारी में 12 लोग इस गोलीबारी का शिकार हुए हैं और मची भगदड़ में चार लोग घायल बताए जा रहें हैं। वहीं इस मामले में विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा फिलहाल मृतक के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है। 

पुलिस अधिकारी ने मौके की जानकारी

वहीं इस मामले में पुलिस अधिक्षक पैट्रिक मार्डिस ने कहा कि घायलों में एक महिला छात्रा शामिल है जिसे पेट में गोली लगी है और एक पुरुष छात्र है जिसे हाथ में गोली लगी है। उन्होंने कहा कि शहर से बाहर एक असंबंधित डबल शूटिंग की जांच कर रही थी, जब उन्हें विश्वविद्यालय के वेस्ट कॉमन्स अपार्टमेंट में गोलीबारी के बारे में सूचना मिली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News