बांग्लादेश: ढाका के माघ बाजार में बम धमाका, 1 व्यक्ति की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 08:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के माघ बाजार इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक एक जोरदार धमाका हुआ। इस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार पैट्रोल बम से इस धमाके को अंजाम दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका इतना तेज था कि बाजार में खरीदारी कर रहे लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कुछ देर के लिए पूरा इलाका अफरा-तफरी की स्थिति में बदल गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और इलाके को घेर लिया गया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती तौर पर धमाके के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। यह हादसा था या किसी साजिश का हिस्सा, इसकी पड़ताल की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News