आेबामा ने इस समझौते को लेकर ट्रंप से कही 2 टूक बात !

punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2017 - 02:44 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति बराक आेबामा ने ईरान के साथ परमाणु समझौते की पहली वर्षगांठ पर इस करार की ‘‘महत्ता एवं ठोस परिणामों’’ पर जोर दिया और ट्रंप को दो टूक बात कहते हुए चेताया कि विश्व की बड़ी शक्तियों के समर्थन वाले इस समझौते को रद्द नहीं किया जाए।  आेबामा ने अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आेर स्पष्ट रूप से इशारा करते हुए कल कहा, ‘‘अमरीका को यह याद रखना चाहिए कि यह समझौता वर्षों के कार्य का परिणाम है और यह केवल अमरीका एवं ईरान ही नहीं, बल्कि विश्व की बड़ी शक्तियों के बीच समझौते का प्रतिनिधित्व करता है।’’

 उन्होंने कहा कि इस समझौते से ‘‘अमरीका एवं विश्व को एक सुरक्षित स्थान बनाने के लिए महत्वपूर्ण, ठोस परिणाम मिले हैं’’ और ‘‘यह ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से पुष्ट तरीके से रोकता है।’’ आेबामा ने कहा कि इस प्रकार का कूटनीतिक समाधान ‘‘एक अनियंत्रित ईरानी परमाणु कार्यक्रम या पश्चिम एशिया में एक अन्य युद्ध की स्थिति में कहीं अधिक बेहतर’’ है।

ट्रंप ने परमाणु समझौते की अक्सर निंदा की है और उन्होंने जर्मनी के बिल्ड समाचार पत्र एवं ‘टाइम्स ऑफ लंदन’ को रविवार को दिए साक्षात्कार में भी कहा था, ‘‘मैं ईरान समझौते से खुश नहीं हूं। मुझे लगता है कि यह अब तक के सबसे खराब समझौतों में से एक है।’’ लेकिन उन्होंने इस बात पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि वह समझौते पर ‘‘फिर से वार्ता’’ करना चाहते हैं या नहीं जबकि उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए अपने चुनाव प्रचार अभियान में लगातार इस बात पर जोर दिया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News