अब अमेरिका के आंतरिक मंत्री छोड़ेंगे ट्रंप प्रशासन

punjabkesari.in Saturday, Dec 15, 2018 - 11:32 PM (IST)

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि आंतरिक मामलों के मंत्री रयान जिंके जल्द ही अपना पद छोड़ेंगे। रयान से पहले ट्रंप प्रशासन के कई अन्य शीर्ष अधिकारी अपने पद छोड़ चुके हैं। 
PunjabKesari
ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘लगभग दो साल तक अपनी सेवाएं देने के बाद आंतरिक मंत्री रयान जिंके इस साल के अंत में प्रशासन छोड़ेंगे।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने इस ट्वीट के जरिए संभवत: इस ओर भी इशारा किया कि रयान का कार्यकाल प्रशासन के कुछ अन्य शीर्ष अधिकारियों की तुलना में लंबा रहा है। राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘रयान ने अपने कार्यकाल के दौरान काफी कुछ हासिल किया है और मैं उनकी देश सेवा के लिए उनका शु्िक्रया अदा करना चाहता हूं।’’
PunjabKesari
रयान के पद छोडऩे के बारे में घोषणा ऐसे समय में की गई है जब एक हफ्ते पहले ही ट्रंप के चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली के प्रशासन छोडऩे के फैसले को सार्वजनिक किया गया। ट्रंप ने शुक्रवार को प्रबंधन एवं बजट कार्यालय के निदेशक मिक मुलवेनी से कहा कि वह कार्यवाहक आधार पर चीफ ऑफ स्टाफ का पद संभालें। ट्रंप द्वारा 2017 की जनवरी में राष्ट्रपति पद संभालने के बाद मुलवेनी चीफ ऑफ स्टाफ पद संभालने वाले तीसरे व्यक्ति हैं। एक विदेश मंत्री, दो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों, एक अटॉर्नी जनरल और अमेरिकी पर्यावरण एजेंसी के प्रमुख सहित कई अन्य शीर्ष अधिकारियों ने ट्रंप की अगुवाई वाले व्हाइट हाउस को छोड़ा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News