अब इस देश में 11 भारतीय नागरिक गिरफ्तार, लगा है यह आरोप

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 06:22 AM (IST)

काठमांडूः नेपाल में ऑनलाइन जुआ गिरोह चलाने के आरोप में भारत के 11 नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है और ये आरोपी क्रिप्टोकरेंसी लेनदेन में भी शामिल थे। 

गुप्त सूचना के आधार पर, विशेष पुलिस दल ने मंगलवार शाम को काठमांडू से लगभग 10 किलोमीटर उत्तर में बुधनीलकंठ नगरपालिका के देउला टोले में भारतीय नागरिकों द्वारा किराए पर लिए गए एक मकान पर छापा मारा। 

प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह समूह दो अरब नेपाली रुपये से अधिक के लेनदेन के साथ ऑनलाइन जुए में शामिल था और लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य की ‘क्रिप्टोकरेंसी' का लेन-देन कर रहा था। गिरफ्तार किए गए लोग मुख्य रूप से राजस्थान के हैं और उनकी आयु 19 से 28 वर्ष के बीच है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News