हांगकांग में चाकू दिखाकर 6.4 मिलियन डॉलर की लूट, मुख्य आरोपी चीनी नागरिक गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 11:54 AM (IST)
International Desk: हांगकांग पुलिस ने एक हाई-वैल्यू मनी एक्सचेंज लूट के मामले में मुख्य भूमि चीन के 43 वर्षीय नागरिक को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी उस घटना के बाद हुई, जिसमें करंसी एक्सचेंज दुकान के कर्मचारियों को चाकू दिखाकर लगभग 1 अरब जापानी येन लूट लिए गए थे, जिनकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 64 लाख अमेरिकी डॉलर आंकी गई है। पुलिस के अनुसार, यह घटना गुरुवार को शुंग वान (Sheung Wan) इलाके में हुई। एक मनी एक्सचेंज कंपनी के दो कर्मचारी चार सूटकेस में भारी मात्रा में नकद लेकर पास के बैंक जा रहे थे, जहां इस रकम को हॉन्गकॉन्ग डॉलर में बदलना था।
इसी दौरान रास्ते में तीन संदिग्धों ने चाकू निकालकर कर्मचारियों को धमकाया और सभी सूटकेस छीनकर मौके से फरार हो गए। राहत की बात यह रही कि इस वारदात में कोई शारीरिक चोट नहीं आई। जांच के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन को ट्रेस किया, जिसे लूट के बाद भागने में इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद पुलिस ने मुख्य भूमि चीन के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से जापानी येन से भरा एक सूटकेस बरामद किया।हांगकांग पुलिस का मानना है कि इस वारदात में कुल चार लोग शामिल थे। फिलहाल तीन आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए छापेमारी जारी है।
पुलिस ने कहा है कि यह मामला संगठित अपराध से जुड़ा हो सकता है और जांच अभी जारी है। अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इस घटना ने हॉन्गकॉन्ग में मनी एक्सचेंज कारोबार की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
