3 भारतीय कबड्डी खिलाड़ियों को 11 साल की सजा, खेल का मैदान बना जंग का अखाड़ा
punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 11:59 PM (IST)
नेशनल डेस्क: इंग्लैंड के ईस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में डर्बी में आयोजित एक कबड्डी टूर्नामेंट हिंसक झड़प में बदल गया, जिसके मामले में तीन भारतीय नागरिकों को कुल 11 साल से अधिक की जेल की सजा सुनाई गई है। यह घटना करीब दो साल पुरानी है, जब टूर्नामेंट के दौरान बड़े पैमाने पर लफड़ा हुआ और हथियार लहराए गए। ब्रिटेन की अदालत ने तीनों को दोषी ठहराते हुए सख्त सजा सुनाई है।
डर्बीशायर पुलिस ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि दमनजीत सिंह (35), बूटा सिंह (35) और राजविंदर तखर सिंह (42) वर्ष 2023 में अल्वास्टन में हुए कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान हुई हिंसक झड़प में शामिल थे। इस झड़प में कई लोग घायल हुए थे। तीनों आरोपियों ने खुद को निर्दोष बताया था, लेकिन पिछले महीने डर्बी क्राउन कोर्ट में चले मुकदमे के बाद उन्हें दोषी करार दिया गया।
गोली चलने और हथियारों के इस्तेमाल की भी सूचना
पुलिस के अनुसार, 20 अगस्त 2023 को रविवार दोपहर करीब 4 बजे एल्वास्टन लेन के पास गोली चलने और हथियारों से मारपीट की सूचना मिली थी। घटनास्थल से सामने आई वीडियो फुटेज में बूटा सिंह को विरोधी गुट का पीछा करते हुए देखा गया। हालांकि उस समय उसके पास कोई हथियार नहीं दिखा, लेकिन दो दिन बाद जब पुलिस ने उसकी कार रोकी तो बूट से दो माचेटे बरामद किए गए।फुटेज में दमनजीत सिंह और राजविंदर तखर सिंह को भी झड़प के दौरान बड़े चाकुओं के साथ देखा गया। इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आरोप तय किए गए।
अलग-अलग अवधि की सजा सुनाई गई
अदालत ने बूटा सिंह को चार साल की जेल की सजा सुनाई है। दमनजीत सिंह को तीन साल और चार महीने, जबकि राजविंदर तखर सिंह को तीन साल और दस महीने की सजा दी गई है। इस तरह तीनों को कुल मिलाकर 11 साल से अधिक की कैद भुगतनी होगी।
दो आरोपी बरी, पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तारियां
इस मामले में हिंसा में कथित भूमिका को लेकर मुकदमे का सामना कर रहे दो अन्य आरोपियों को जूरी ने बरी कर दिया। यह सजा पिछले साल की उस कार्रवाई के बाद आई है, जिसमें इसी हिंसा के सिलसिले में सात अन्य भारतीय मूल के लोगों को जेल भेजा गया था।
पुलिस बोली- झड़प पहले से थी योजनाबद्ध
वरिष्ठ जांच अधिकारी डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर मैट क्रूम ने कहा कि यह घटना और इसके बाद की जांच का स्थानीय लोगों और वहां मौजूद दर्शकों पर गहरा असर पड़ा। उन्होंने उन सभी लोगों का आभार जताया जिन्होंने जांच में सहयोग किया। पुलिस के मुताबिक, जांच में यह भी सामने आया कि यह झड़प पहले से योजनाबद्ध थी और एक समूह घटना से पहले डर्बी के ब्रंसविक स्ट्रीट पर इकट्ठा हुआ था।
