NOAA ने  अंतरिक्ष से दिखाए बिजली चमकने के रोमांचक नजारे,  देखें वीडियो

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 04:02 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीकी अंतिरक्ष एजैंसी नासा द्वारा अंतरिक्ष से ली गई पृथ्वी की तस्वीरें तो हमेशा से लोगों को लुभाती रही हैं लेकिन अमरीका की नैशनल ओशनिक एंड एटमॉसफेरिक ऐडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) ने एक वीडियो रिलीज़ किया है जिसमें अंतरिक्ष से बिजली चमकने के नजारे दिखाए गए हैं। वीडियो में उत्तर और दक्षिण अमरीका के ऊपर बिजली चमकते हुए दिख रही है।
 

जमीन से जो घटना इतनी डरावनी लगती है अंतरिक्ष से देखने पर वही घटना इतनी आकर्षक हो सकती है ये सोचकर भी अजीब लगता है।  वीडियो में दिख रहा है कि बिजली और तूफान अचानक तेज़ हो जा रहा है और बिजली की चमक भी बढ़ जा रही है। इस सैटेलाइट द्वारा जारी की गई वीडियो के ज़रिए पश्चिमी गोलार्ध में तूफानों को पता लगाने व उन पर नज़र रखने के लिए किया जा रहा है।

उदाहरण के लिए बिजली की चमक अगर तेज़ी से बढ़ जाती है तो तूफान के आने का खतरा भी बढ़ जाता है। दूसरे अन्य डेटा के साथ मिलाकर इस तरह के डेटा से मौसम विज्ञानियों को मौसम के बारे में अनुमान लगाने में मदद मिलती है। ये क्लिप 21 मई को ट्विटर पर शेयर की गई थी।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News