फिर भी निक्की हेली के समर्थन में ट्रंप!

punjabkesari.in Monday, May 01, 2017 - 06:28 PM (IST)

वॉशिंगटन: संयुक्त राष्ट्र में अमरीकी राजदूत निक्की हेली कई बार प्रशासनिक रूख से अलग जाकर बयान देती हैं, इसके बावजूद उनको राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप का समर्थन प्राप्त है। 


सीनेट के समक्ष अपनी नियुक्ति की पुष्टि संबंधी सुनवाई के दौरान निक्की ने रूस पर सरेआम ये आरोप लगा दिया कि वह सीरिया में हो रहे युद्ध अपराधों में शामिल है। इसके बाद से वह कई बार एेसे बयान दिए हैं जो प्रशासनिक रूख के दायरे से बाहर थे।   उन्होंने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद को चेतावनी दी थी कि ‘आपके अहंकार और मानवता के अपमान के दिन पूरे हो गए हैंं।’  


निक्की ने मानवाधिकार को विदेश नीति के धुरी के तौर पर पेश किया जबकि ट्रंप प्रशासन ने उन नेताओं के साथ काम करने की इच्छा जताई जो नागरिक अधिकारों को कुचलने के लिए जाने जाते हैं। अमरीकी राजनयिकों को डर है कि निक्की के बयानों से विपरीत अंतर्राष्ट्रीय संदेश जा सकता है। अमरीकी विदेश विभाग के राजनयिकों ने एक ईमेल के जरिए निक्की हेली के कार्यालय से आग्रह किया कि वह यह सुनिश्चित करें कि प्रमुख मुद्दों पर उनके बयान जारी होने से पहले उनको वाशिंगटन प्रशासन से स्वीकृति मिले। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News