न्यूजीलैंड में सिगरेट पीने पर बैन हटा रही नई सरकार, जानें क्यों लिया फैसला ?
punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2023 - 11:11 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः न्यूजीलैंड में हाल ही में बनी नई सरकार ने एक साल पहले लागू किए धूम्रपान विरोधी कानून को खत्म करने का फैसला लिया। पिछले साल दिसंबर में जेसिका अर्डन सरकार ने युवाओं के सिगरेट पीने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके तहत 2008 के बाद पैदा हुए लोग किसी भी तरह के धूम्रपान उत्पाद नहीं खरीद सकते थे। इस कानून में प्रावधान किया गया कि 1 जनवरी 2009 के बाद जन्मे किसी भी युवा को तंबाकू कभी नहीं बेचा जाएगा। इस कानून के तहत सिगरेट खरीदने की न्यूनतम उम्र भी साल दर साल बढ़ाई जानी थी। अगली पीढ़ी के लिए धूम्रपान को अवैध बनाने वाला दुनिया का पहला कानून न्यूजीलैंड में था।
लेकिन अब ‘द गार्जियन’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि न्यूजीलैंड की नई सरकार तंबाकू और सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने वाले इस कानून को खत्म कर देगी।सेकिन नई सरकार का मानना है कि इससे लोगों को टैक्स में राहत मिलेगी। दरअसल, दिसंबर 2022 में जैसिंडा अर्डर्न के नेतृत्व वाली सरकार ने न्यूजीलैंड की संसद में तंबाकू और सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने वाला धुआं मुक्त पर्यावरण अधिनियम पारित किया था। बता दें कि न्यूजीलैंड में नई सरकार का गठन हो गया है। सोमवार को शपथ लेने वाले प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने तंबाकू प्रतिबंध लागू होने से पहले इसे रद्द करने के अपने फैसले की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता अर्थव्यवस्था में सुधार और मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाना है।