IS के वीडियो में नजर आया 4 साल पहले किडनैप किया गया पत्रकार(Pics)

punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2016 - 12:29 PM (IST)

बगदाद:इस्लामिक स्टेट ने सीरिया में 4 साल पहले बंधक बनाए गए ब्रिटिश पत्रकार जॉन कैंटली का वीडियो जारी किया है जिससे पता चलता है कि वह अभी जीवित हैं।


आई.एस से जुड़े समाचार नेटवर्क अमाक ने वीडियो जारी किया है जिसमें दिख रहा है कि कैंटली अंग्रेजी भाषा में एेसे बोल रहे हैं जैसे कोई रिपोर्ट दे रहे हैं।यह वीडियो इराक के मोसुल शहर में बना है।इस फुटेज की तिथि नहीं बताई गई है लेकिन वीडियो में कैंटली के पीछे ढहे हुए सेतु देखे जा सकते हैं जिससे यह प्रतीत होता है कि वीडियो हाल ही में बनाया गया है।

अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना की मदद से इराकी सुरक्षा बलों ने आई.एस के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है और पिछले कुछ हफ्ते में मोसुल शहर में कई पुलों को ध्वस्त कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News